STORYMIRROR

मधु प्रधान मधुर

Inspirational

4  

मधु प्रधान मधुर

Inspirational

तुम हंसो ऐसे (क्वी शिवनारायण जौहरी विमल आयु ९५सा

तुम हंसो ऐसे (क्वी शिवनारायण जौहरी विमल आयु ९५सा

1 min
61


तुम हंसो जैसे कि संध्या का सितारा

तुम हंसो जैसे ऊषा का पर्व प्यारा

मुस्कुराओ यूं कि ज्यूं रसधार बरसे

प्यार का उपवन अभी कुछ और सरसै 

रंग बिखर जाये विजन बन बल्लरी पर

कोष किसलय के खिलें तेरी हंसी पर 

खिलखिलाओ ज्यों कि गंगा का किनारा

जब मचल जाए हरा हो प्रांत सारा

तुम हंसो जैसे कि संध्या का सितारा

यह अमा कट जाए ऐसे शर चला दो

चांदनी की गोद ‌में सबको सुला दो

आज मादकता निखर आए हवा‌ में

आज परिमल सा बिखर जाए फिजा में

आज दो हर थके पंथी को सहारा

आज फिर दो मौन वंशी को इशारा

तुम हंसो जैसे कि संध्या का सितारा।।।

 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational