Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Jyoti Khare

Drama

3  

Jyoti Khare

Drama

ठंड के सात रंग

ठंड के सात रंग

1 min
670



एक

*

सहमी

शरमाई सी

दिनभर खड़ी रही

धूप

ठंड

दुबककर रजाई में

शाम से पी रही

टमाटर का सूप--


दो

**

सुबह

कोहरे के संग

उतर रही

ठंड

सूरज के टूट रहे

सारे अनुबंध--


तीन

***

ठिठुरते समय में

दौड़ रही घड़ी

अदरक की चाय

अंगीठी पर चढ़ी--


चार

****

आलिंगन को आतुर

बर्फीली रातें

गर्माते होंठ

कर रहे

जीवन की बातें--


पाँच

*****

ना जाने की जिद पर

कँपकँपाती

ठंड

दरवाजे पर अड़ी

खटिया खड़ी---


छह

******

बेघरों की

ठंड

करती हैं

अलाव से बातें

भूखे पेट जैसे

कटती हैं रातें--


सात

*******

गरीब मजदूरों के

नसीब में नहीं है

न अदरक की चाय

न जीवन की चाह--


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama