STORYMIRROR

Jyoti Khare

Others

5  

Jyoti Khare

Others

बूंद

बूंद

1 min
424


आसमान की छत पर

उबलता हुआ जीवन

भाप बनकर जैसे ही

चिपकता है 

काले सफ़ेद बादल

घसीट कर भर लेते हैं

अपने आगोश में 

फिर भटक भटक कर 

टपकाते हैं

पानीदार बूंद


देखते हैं

धरती की सतह पर

भूख से किलबिलाते बच्चों के चेहरों पर 

उम्मीदों की लकीरें 

प्रेम की छाती पर 

विश्वास,अविश्वास के रंगों से लिखे पत्र

दरकते संबंधों में बन रही

लोक कलाकारी

और दहशत में पनप रहे संस्कार

इस भारी दबाव में

टपकाते हैं

जीवनदार बूंद


बूंद खामोशी से

खोंदी,कुचली ज़मीन को

कर देती साफ

कटे हुए पेड़ों को कर देती है हरा


बूंद

तुम्हारे कारण ही

धरती पर जिंदा है हरियाली

जिंदा है जीवन-----



Rate this content
Log in