STORYMIRROR

तस्वीर

तस्वीर

1 min
189


कब तक निहारूँ

तेरी तस्वीर

कुछ बात करो तो कोई

बात बने !


तुम्हारी तस्वीर

को हाथ में लिए

फिरता हूँ

सामने आ जाओ तो कोई

बात बने !


दिन तो हमारे

कट जाते हैं

चाँदनी रात में

आ जाओ तो कोई

बात बने !


दूर अब हम नहीं

रह सकते

तुमसे ..दीदार हो तो कोई

बात बने !!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance