STORYMIRROR

Neha Prasad

Tragedy

4  

Neha Prasad

Tragedy

तस्वीर

तस्वीर

1 min
90

पुरानी तस्वीर ही है बस मेरे पास ,

जिसमें हँसता हुआ है मेरा परिवार । 

तस्वीर जिसमें माँ- पापा है मेरे साथ। 

किसी तस्वीर में माँ हँसती हुई है,

जैसे कह रही हो कि मैं हमेशा ही हूँ तेरे आसपास। 


किसी तस्वीर में पापा की गुड़िया है ,

उनके कन्धे पर हर गम से अनजान ,

जिंदगी में बहुत गम है अब ,

पापा आ जाओ न मेरे पास।


 आ नहीं सकते आप पता है, मुझे यह बात।

 इसीलिए तो बस पुरानी तस्वीरे है मेरी खास,

क्योंकि उनमें हम तीनों आज भी है साथ।

  

माँ -पापा के बाद एक और तस्वीर है मेरी खास

जिसमे मेरी वर्ल्ड बेस्ट दादी जी है मेरे साथ ।

जो हमेशा सबसे लड़ जाती थी मेरे लिए ही खास।


ये पुरानी तस्वीरे होती है बहुत खास ।

क्योंकि अपनों के जाने के बाद बस रह जाती है ,यही पास ।

नही आती है मुझे लिखना ,कविता कुछ खास

पर यहाँ लिखे है बस मैंने अपने जज्बात ।

                  


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy