STORYMIRROR

Neha Prasad

Classics

4  

Neha Prasad

Classics

बेटियाँ

बेटियाँ

1 min
399

माँ की परछाई होती है बेटियाँ,

पिता का अभिमान होती है बेटियाँ,

घर की जान होती है बेटियाँ,

ईश्वर का आशीर्वाद होती है, बेटियाँ।

बस यूँ समझ लिजिए, हां बहुत खास होती है बेटियाँ।


हर बेटी के पास तो होता है पिता,

पर जरुरी नहीं कि हर पिता के पास हो बेटियाँ।

भाग्य हो अच्छा तो मिलते हैं बेटे, 

पर यह भी सच है सौभाग्य से मिलती है बेटियाँ।


बेटों से भी ज्यादा अपनी होती है बेटियाँ,

माँ के कामों में मददगार होती है बेटियाँ,

दूर हो कर भी माँ पिता के हर दुख को समझती है,

बहुत समझदार होती है बेटियाँ।


एक अवसर देकर देखों जो बेटे कर सकते हैं

वह भी कर दिखाये ये बेटियाँ,

सिर्फ घर के कामों तक सीमित नहीं है ,

अब हर क्षेत्र में अव्वल है,

आसमान में भी उड़ान भरती है बेटियाँ।


अगर मेहरबान है आप पर भगवान,

तभी घर में जन्म लेती है बेटियाँ,

घर आंगन को फुलवारी सा महकाती है बेटियाँ।


हां माँ की परछाई होती है बेटियाँ,

पिता का अभिमान होती है बेटियाँ, 

घर की जान होती है बेटियाँ,

बस यूँ समझ लीजिए बहुत ही खास होती है बेटियाँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics