STORYMIRROR

Neha Prasad

Inspirational

4  

Neha Prasad

Inspirational

एक कोशिश

एक कोशिश

1 min
306


बिना कोशिश किये हार मान लेना भला यह कोई बात है,

जीतना, न जीतना तो किस्मत है, लेकिन एक कोशिश करना तो तेरे हाथ है।


लोगों की क्यों सुनता है, यह भीड़ किसी की न हुई, यह दोगला संसार है,

तेरे पास तो ज्ञान का भंडार है, शिक्षा ही तेरा हथियार है।


अगर बिना लडे़ इन विपरीत परिस्थितियों में तू खुद को हारा हुआ मानेगा,

तो इस दुनिया में भला तुझे इतिहास में कौन जानेगा।


विश्वास रख, साहस से आगे बढ़, तू सफलता जरूर पाएगा,

गर आज ही हार मान ली तूने तो आगे जीवन में क्या सीख रख पाएगा।


बार बार गिरकर फिर चढ़ती कोशिश करती चीटियाॅं अंत में अपनी मंजिल पा जाती है,

जब कुछ कर दिखाना हो दुनिया में तो मुश्किलें तो आती हैं।


अगर तू कोशिश किये बिना ही खुद को असफल मान बैठ जाएगा,

सोच जरा फिर इस आसमान में अपनी सफलता का परचम कैसे लहराएगा।


तो उठ और आगे बढ़, वीर बन, कामयाबी जरूर पाएगा,

वरना तो तू बिना लड़े ही हारा माना जायेगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational