अनवरत चलते रहना है
अनवरत चलते रहना है
इस ईश्वर ने कितनी सुन्दरता से
हम सब के जीवन में,
एक और दिन की वृद्धि की है...
केवल इसलिए नहीं कि...
हमें इसकी आवश्यकता है,
या हमें अनवरत चलते रहना है !
अपितु इसलिए कि...
जीवन के दुर्गम क्षणों में,
संघर्ष करके कठिनाइयों पर
विजय प्राप्त करके विजयी बनें !
हमारी शख्सियत और हौसले की,
कई मज़बूर लोगों को भी...
लगभग प्रतिदिन आवश्यकता है !