STORYMIRROR

Umesh Shukla

Tragedy

4  

Umesh Shukla

Tragedy

स्वदेशी के नाम पर

स्वदेशी के नाम पर

1 min
281

स्वदेशी के नाम पर कभी

जो बजाया करते थे गाल

आज सत्ता सुख भोगने को

दिनभर मचलते हैं बेहाल


कहां गए उनके नारे और

कहां गायब हुआ वो जोश

अब सत्ता की महक से उनके

सब नेता पड़े हैं कहीं मदहोश


सत्ता में अपने संगियों के आने से

पहले करते रहे राष्ट्रप्रेम की बात

सत्ता का सान्निध्य पाकर कहीं

गुम हो गए उनके दिल के जज्बात


बस जुगाड़़ की खोज में इत ऊत

लोगों को देते रहते त्याग की सीख

खुद के लिए चाहते सजे मंच पर

बस सबके बीच वाली हाट सीट


अब ऐसे में भला कौन करेगा

इन ढोंगियों पर कभी विश्वास

जब उनकी करनी और कथनी

में नहीं मिलता स्वदेशी का प्रकाश


स्वदेशी के नाम पर अब तक देश

में कहीं चले जितने भी अभियान

उनके नेता चोला बदल सजाते रहे

अपने घर और बंगले आलीशान


जनता जज़्बातों में बहकर लुटाती

है ऊर्जा, धन और समय बेहिसाब

देखते ही देखते स्वदेशी के पैरोकार

बन जाते हैं आम समाज के नवाब।।


ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ

Similar hindi poem from Tragedy