तस्वीर
तस्वीर
न कभी मुझसे रूठी है वो
न कभी मुझसे शरमाई है वो...1
दिल से लगाऊं लग जायेगी
मेरे पास तस्वीर है तेरी वो...2
तू न आए कोई बात नही
तस्वीर तेरी मेरे पास है वो..3
कहीं अच्छी है तेरी तस्वीर वो
साथ निभाती है तस्वीर तेरी वो...4
मेरे पास हमेशा होती है
न कभी जुदा होती है वो...5
जो कह नहीं पाता तुमसे
मैं कहता हूं इस तस्वीर से वो...6
जो गीत बनाता हूं तेरी याद में
गा लेता हूं इस तस्वीर से वो...7
हालांकि ये दिल तेरा तस्वीर सा
इस तस्वीर मे सूरत तेरी वो...8

