तराना
तराना
छेड़ा तूने तराना ऐसा
दिल के गिटार से,
प्रेम का गीत रच गया
मन की सरगम से,
हो गए ऐसे मगन
धड़कन के राग में,
चल पड़ा कारवां
प्यार की धुन से,
रिश्ता सात जन्मों का
बना सात सुरों से।
छेड़ा तूने तराना ऐसा
दिल के गिटार से,
प्रेम का गीत रच गया
मन की सरगम से,
हो गए ऐसे मगन
धड़कन के राग में,
चल पड़ा कारवां
प्यार की धुन से,
रिश्ता सात जन्मों का
बना सात सुरों से।