तन्हाई
तन्हाई
कुछ तो गुनाह किये होंगे,
जो ये सजा हम सब ने है पाई,
पूरे विश्व को खामोश कर दिया,
आज ऐसी वीरानी है छाई,
प्रकृति से जो खिलवाड़ किया,
कर रहे आज उसकी भरपाई
कोरोना महामारी को है हराना,
तो अपनानी पड़ेगी ये तन्हाई।
