STORYMIRROR

sonam prajapati2013

Drama

2  

sonam prajapati2013

Drama

थोड़ी सी आजादी हमें भी दे दो...

थोड़ी सी आजादी हमें भी दे दो...

1 min
2.7K


हर तरफ है आज आजादी का जश्न

देश है आज खुशियों में मग्न

थोड़ी सी आजादी हमें भी दे दो

अपने सपनों के आकाश में उड़ने को


है वादा तुमसे बाबा ये मेरा

कर दूंगी गर्व से सीना चौड़ा तेरा

बस एक बार हक़ दो बेटे की तरह

तिरंगे की तरह शान से लहराउंगी


बेटी नही है बेटों से कम

ये फक्र दुनियां में कर दिखलाऊँगी

मैं भी देश की सरहदों पर

कर आउंगी दुश्मनों को खत्म


तब तो होगा बाबा तुम्हें

बेटों की तरह बेटियों पर गर्व

हर तरफ है आज आजादी का जश्न

देश है आज खुशियों में मग्न

थोड़ी सी आजादी हमें भी दे दो

अपने सपनों के आकाश में उड़ने को...!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama