STORYMIRROR

Mahesh Sharma Chilamchi

Tragedy

4.3  

Mahesh Sharma Chilamchi

Tragedy

थोड़ा रहम कर

थोड़ा रहम कर

1 min
541


दिहाड़ी लगाते हैं

तब रोटी खाते हैं

ओ मेरे दाता

तू उन पर रहम कर

थोड़ी तो

अपनी भी 

आँखों को नम कर


रौद्र रूप

दिखला दे

जहां पर जरूरत हो

प्यासे के

होठों की

आशाएं पूरत हो

रहने दे यहां छोड़

मत बरस जमकर

ओ मेरे दाता

तू उन पर रहम कर


न रहने का

ठिकाना है

नित कमाना खाना है

जठर में

सुलगती आग को

बुझाना है

चिलमची नहीं रहते

झूठे भरम पर

ओ मेरे दाता

तू उन पर रहम कर


मिलता तिरस्कार

झोली भर

फटकार

झूठ-मूठ भी लोग

करते नहीं

प्यार

फलते रहें फिर भी

कर्मठ करम पर

ओ मेरे दाता

तू उन पर रहम कर



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy