STORYMIRROR

Chandni Kashyap

Romance Tragedy

4  

Chandni Kashyap

Romance Tragedy

झूठा प्यार

झूठा प्यार

1 min
277

इस दर्दे दिल का हाल न समझ सका तू

छोड़ गया मुझे यूं बीच राह मैं

खा कर कसमें जीने मरने की

क्यों साथ मेरा निभा न सका तू।

दिखा के हजारों सपने प्यार के

क्यों एक पल मैं ही तोड़ गया तू।

अगर प्यार नही था मुझसे तो

पास मेरे आया ही क्यों तू।

क्यों करके झूठा प्यार मुझसे

मेरे दिल के टुकड़े टुकड़े कर गया तू।

क्यों करके झूठा प्यार हाए 

मेरी पलकों को भीगो गया तू।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance