तेरी तस्वीर
तेरी तस्वीर
तू है मेरे सपनों की रानी,
तुझसे मुलाकात करनी है,
तेरा चेहरा देखकर मुझको,
तस्वीर तेरी बनानी है।
न शरमाना ज़ानेमन तू,
पलकें तेरी क्युं गिराती है,
फ़ैला दे मुस्कान मुख पर,
तस्वीर तेरी बनानी है।
होंठ शराबी, गाल गुलाबी,
चहेरे पे घुंघट क्यों रखती है,
तेरे चेहरे की भाषा पढ़कर,
तस्वीर तेरी बनानी है।
चेहरे पे झूल्फ़ो लहेरा दे,
रोम रोम मुज़े फ़रकानी है,
तेरे चहेरे को दिलमें बसाकर,
तस्वीर तेरी बनानी है।
तुं है चंचल, कोमल कोमल,
यौवन तेरा बेसूमार है,
तेरे यौवनमें ड़ूबकर"मुरली",
तस्वीर तेरी बनानी है।

