STORYMIRROR

Neha Dhama

Romance

4  

Neha Dhama

Romance

तेरी दहलीज से

तेरी दहलीज से

1 min
418

साथ फेरे साथ वचन लेकर

मैं तेरी अर्द्धांगिनी बन कर

जिस दिन तेरे महल की

दहलीज को लांघकर

तेरे घर मैं आईं थीं


प्रण किया था उस दिन

अंतिम सांस तक निभाऊंगी

जिस हाल में जिस ढ़ंग से

तुम मुझे रखोगे उसी में रहूंगी


परमेश्वर मान तुझे पूजा करूंगी

तेरी हर इच्छा का मान रखूंगी

तुझ संग जिऊंगी तुझ संग मरूंगी

तेरा सम्मान मेरा सम्मान होगा

तेरा अपमान मेरा अपमान समझूंगी


सुख दुःख में बराबर की हिस्सेदारी

मां बाप को अपना मां बाप समझूंगी 

निस्वार्थ भाव से उनकी सेवा करूंगी

चलाओगे जब शब्दों के बाण मुझ पर


चुपचाप उस पीड़ा को सह लूंगी

उठे टीस तन मन में जितनी

कभी उफ़ तक ना करूंगी


तेरी दहलीज पर कदम रखा था

डोली में बैठकर आईं थीं

तेरी दहलीज से रुखसत होऊंगी

अर्थी पर लेटकर जाऊंगी।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance