STORYMIRROR

Dr. Chanchal Chauhan

Romance

3  

Dr. Chanchal Chauhan

Romance

तेरे मेरे प्यार का स्तर

तेरे मेरे प्यार का स्तर

1 min
635

यदि खूबसूरत स्तर हो तेरे मेरे प्यार का

यदि दृढ़ विश्वास हो तेरे मेरे प्यार का

यदि मीठी सुगंध हो तेरे मेरे प्यार की 

तो दुनिया वालों को समझाने की जरूरत नहीं

वह स्वतः: ही प्रेरणा लेंगे हमारे प्यार की

वैसे ही जैसे हीरे का स्तर उसका मूल्य

स्वतः ही बता देता है 

वैसे ही जैसे चंदन की खुशबू स्वतः ही महकती है

वैसे ही हमारे प्यार की खुशबू का स्तर स्वतः ही बतायेगा

यदि दृढ़ विश्वास हो तेरे मेरे प्यार में

तो सत्यवान सावित्री के उदाहरण की आवश्यकता नहीं

वह दृढ़ विश्वास का स्तर स्वतः ही प्रकट करेगा 

बस स्तर बरकरार रहे

बस दृढ़ विश्वास कायम रहे

बस सुगंध से सुगन्धित रहे ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance