तेरा प्यार एक मै हूं
तेरा प्यार एक मै हूं
सांसें तो बस तुम्हारा,
ले नाम चल रही है।
आंखें तेरे दरस को,
कब से तरस रही है।
भण्डार दुख का देके,
मुझे छोड़ तुम गये हो।
एहसास पर मुझे है,
तेरा प्यार एक मैं हूं।
जब याद तुमको मेरी,
आएगी मेरे प्रियतम।
होकर अधीर जल्दी ,
मिलने से दूर हो गम।
तुम घन हो मै हूं चातक ,
रिश्ता अटूट अपना।
वन स्वाति बूंद मेरे ,
तन मन पे आ वरसना।

