तेरा अनमोल साथ
तेरा अनमोल साथ


मैं तेरी
तू मेरे दिल का सुकून था
सिर पर सवार
तेरी दोस्ती का जुनून था,
कह नहीं सकते
वक्त बुरा था
या हालात बुरे थे,
जितने भी दिनों का साथ था,
सच में बहुत हसीन था।
आज तू कहीं और है,
और मैं कहीं और
पर तेरी यादों से
यह दिल का मौसम
हर पल
हर लम्हा रंगीन था।