कथनी और करनी में फर्क
कथनी और करनी में फर्क


कहते हो हिंदुस्तान हमारा मुल्क( घर) है,
फिर इसी मुल्क के लिए ,
इतनी नफरत कहां से लाते हो,
खुद भी तबाह होते हो
घर दूसरों का भी जलाते हो,
कोई भी कानून तो पूरे देश पर लागू होता है,
जब तुम सही हो
फिर इतना खौफ क्यों खाते हो,
शिकवा और शिकायत तो तुम्हें सरकार से है,
फिर किसी मासूम के साथ ,
दरिंदगी की सारी हदें क्यों पार कर जाते हो,
यह सब हरकतें करके,
इस मुल्क से तुम कौन सी वफा निभाते हो ?