STORYMIRROR

Jahanvi Tiwari

Classics Inspirational

4  

Jahanvi Tiwari

Classics Inspirational

कथनी और करनी में फर्क

कथनी और करनी में फर्क

1 min
473


 कहते हो हिंदुस्तान हमारा मुल्क( घर) है,

 फिर इसी मुल्क के लिए ,

इतनी नफरत कहां से लाते हो,

खुद भी तबाह होते हो


घर दूसरों का भी जलाते हो,

कोई भी कानून तो पूरे देश पर लागू होता है,

जब तुम सही हो

फिर इतना खौफ क्यों खाते हो,


शिकवा और शिकायत तो तुम्हें सरकार से है,

फिर किसी मासूम के साथ ,

दरिंदगी की सारी हदें क्यों पार कर जाते हो,

यह सब हरकतें करके,

इस मुल्क से तुम कौन सी वफा निभाते हो ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics