STORYMIRROR

Jahanvi Tiwari

Tragedy

3  

Jahanvi Tiwari

Tragedy

विचार नहीं मिलते

विचार नहीं मिलते

1 min
301


    

प्यार के नाम पर,

जब जिस्मों से ,

जिस्म नहीं मिलते ,

बिना सोचे समझे

हां में हां मिलाने जैसे ,

जब आपके ,

व्यवहार नहीं मिलते,

तो दिल से ,

सच्चे प्यार करने का ,

दावा करने वाले ,

लोग भी कहने लगेंगे । 

" यार "

अलग हो जाते हैं हम ,

अब इस रिश्ते से

क्योंकि

हमारे तो आजकल

किसी   भी बात पर 

एक जैसे विचार नहीं मिलते।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy