STORYMIRROR

Priyanka Vegda

Drama

3  

Priyanka Vegda

Drama

तानो की लहर

तानो की लहर

1 min
177

ये दौर लगा बैठा जो लोगों को 

ताने, तकलीफ़ें देने की, 

क्या हासिल हो उठता उनको

किसी की खुशियाँ छिनने की? 


क्या उनकी जिंदगी तुम खुद

चला रहे हो? 

क्या उनके गम तुम अपना

समझते हो? 


इतना हक भी नहीं जितना 

तुम समझ लेते हो? 

उनके जिंदगी के मालिक वो

खुद है तुम नहीं हो। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama