STORYMIRROR

Dinesh Dubey

Tragedy

4  

Dinesh Dubey

Tragedy

सत्य का मार्ग

सत्य का मार्ग

1 min
385

रहना है सुखी और धनवान ,

सत्य का मार्ग ना अपनाना, 

सत्य मार्ग पर चल कर तुम्हे,

मिलेगा दुखो का ही संसार।


हर पल मिलता कांटो का ताज ,

ना कोई देता उसका साथ ,

देखे सब उसे हेय दृष्टि से ,

जो चलता सत्य की राह।


झूठ को तुम खुल कर अपनाओ,

इस दुनियां में खूब इज्जत पाओ,

खूब तुम्हारा नाम होगा ,

धन दौलत की बरसात होगी।


सत्य जो तुम बोलोगे ,

हंसी के पात्र बन जाओगे ,

सत्य मार्ग के राही को लोग ,

मुर्ख की नजरो से देखे हैं।


झूठ की होती जय जय कार,

सत्य की होती हाल बेकार,

सत्य बोलकर कुछ न मिलेगा 

झूठ में सब कुछ पास होगा!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy