STORYMIRROR

N.ksahu0007 @writer

Romance

3  

N.ksahu0007 @writer

Romance

सर्दियों की शाम

सर्दियों की शाम

1 min
209

कड़ाके की ठंड सर्दियों की शाम ले आती है।

हर एक-एक, अंग–अंग पूरा ठिठुरा जाती है।


अलमीरा से लगे कंबल और रजाई निकलने

तो आ गई वो सर्द मौसम यही हमें बताती है।।


ये मौसम लगता सबको सबसे ज्यादा प्यारा

जब सजनी अपने साजन को गले लगती है।।


सर्द हवा की शीत लहरे जब कानों पर जाये

तो पूरा शरीर बर्फ के जैसा जमाती जाती है।


सर्दियों की शाम में तेरी याद खूब सताती है।

क्योंकि चाय और मूड दोनों गज़ब बनाती है।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance