सपना
सपना
कई बार चिड़ियाघर
घुमाना चाहता हूं।
हर बार आखिरी बाड़े तक
ले जाना चाहता हूं।
बैठ कर खायेंगे
आइसक्रीम छांव में।
कंधे पर चढ़ा
मगरमच्छ दिखाना चाहता हूं।
चिपका कर पेट से फिर सुलाना तुम्हें
गाना बोरिंग गाना चाहता हूं।
रो कर दौड़ता पीछे मेरे
वो दृश्य बदलना चाहता हूं।
होठ मरोड़ कर रोना तुम्हारा
मारा था जब भी।
दबा डिलीट का बटन
उसे हटाना चाहता हूं।
उछाल दूं हवा में
तुम खिलखिला दो।
देख तुम्हे मुस्कुराना चाहता हूं।
हां कुछ पल के लिए
नन्हा बालक बनाना चाहता हूं।
भर बांहों में
गोद में उठाना
चाहता हूं।
तेरे साथ जीने का
बहाना चाहता हूं।
