सोमवार का दिन
सोमवार का दिन
उठने में क्यों आलस आये,
है समस्या बहुत कठिन
दो छुट्टियों के बाद में आया,
सोमवार का दिन
ना ना करके बिस्तर छोड़ा,
माँ कहे अब नहा लो थोड़ा
नहा धोके पगड़ी बाँधी
लगा के सर पे पिन
दो छुट्टियों के बाद में आया,
सोमवार का दिन
छुट्टियां कटी थी हँसते हँसते
बच्चों ने भी उठा लिए थे बस्ते
आज स्कूल जाने के नाम से
भी उनको आये घिन्न
दो छुट्टियों के बाद में आया,
सोमवार का दिन
आयी घर से निकलने की बारी
सड़कों पे देखी भीड़ भारी
चौंक पे जाम लगाती
गाड़ियां भिन्न भिन्न
दो छुट्टियों के बाद में आया,
सोमवार का दिन
सबको है जल्दी जाने की
दफ्तर जा के काम निपटाने की
सबको चिंता यही सताये
रह ना जाएँ वेतन के बिन
दो छुट्टियों के बाद में आया,
सोमवार का दिन
सोमवार नया दिन है लाता
नया हफ्ता आरम्भ हो जाता
नई रौशनी साथ है लाया
उम्मीदों का यह दिन
दो छुट्टियों के बाद में आया
सोमवार का दिन
