STORYMIRROR

Sonam Kewat

Comedy

4  

Sonam Kewat

Comedy

औरतों को समझना नामुमकिन हैं

औरतों को समझना नामुमकिन हैं

1 min
298

औरतों को समझना नामुमकिन है 

वो कहती है मेरे पास मत आओ पर 

झगड़े खत्म होने के बाद चाहती है कि 

तुम पास जाकर उनको मनाओ


कल की बात है मैंने बीवी से कहा,

काफी दिन हुए चलो कहीं घूमने जाते हैं

मेरा मन नहीं हैं वो ऐसा कहने लगी

सो गया तब बोली चलों घूमकर आते हैं


खुद सब कुछ सुनाती रहेंगी और कहेंगी 

अरे तुम तो कुछ सुनते ही नहीं हो 

सब कुछ खुद पसंद करेंगी फिर कहेगी 

तुम मेरे लिए कुछ चुनते ही नहीं हो 


झगड़े के आखिर में ये कहती हैं कि

मुझसे अब और कुछ कहा नहीं जाता

चुपचाप हम सुनते हैं पर कहती हैं कि

मुझसे और ज्यादा सहा नहीं जाता 


हर बात में नखरे दिखाती रहती हैं 

जब देखो इनका मूड बदल जाता है 

अब बिन बताए कैसे समझ जाएं

कौन सा हमें पहले से ख्याल आता है


हफ्ते के पांच दिन हमारे झगड़े होते हैं

दो दिन तो मनाने में चला जाता है

फिर कहतीं है तुम वक्त नहीं निकालते

कोई मुझे बताओं वक्त कैसे निकाला जाता हैं.



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy