STORYMIRROR

Kanchan Prabha

Romance

3  

Kanchan Prabha

Romance

सोलमेट

सोलमेट

1 min
272

इशारे मिलते रहे

जिन्दगी मे हर कदम

महफिल में

बाते भी चली थी

किसी बेताब नजरों ने

हमराज बनाना चाहा

किसी की धड़कन

कशक बन गई थी

गुजरने लगी जिन्दगानी


हर साँस इस कदर

और कारवां चल पड़ा

किसी अन्जानी दिशा की ओर

छट गई हर काली घटा


इक शमा सी जलने लगी

मै खामोश चल पड़ी

और बँध गई तुम्हारे पाश में

मुझे हमसफर मिला


जीवन भर सा साथ मिला

और बन गये वो सोलमेट मेरे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance