STORYMIRROR

Shraddha Gaur

Romance

3  

Shraddha Gaur

Romance

सोलमेट - मेरा हमसफ़र

सोलमेट - मेरा हमसफ़र

1 min
240

कभी हाथ पकड़ कर चलने की फरमाइश

करने को जी चाहता है तो कभी गले

लगकर दिल की कहने को।


कभी आसमां में तेरे गुमान में भर बैठें जो उड़न,

तेरे हाथों ने थामा हर मुश्किल हालातों में मेरा हाथ।

जी करता संग रहूं हरदम उसके, 

पर वो दूर दूर तक दिखाई ना है पड़ता।


लगा था कइयों बार की उससे मुलाक़ात है हुई पर 

हर बार हाथ मलते रह गए,

वो फरेब था नजरों का, शब्दों का

मेरा साथी मुझे रोता तो नहीं देख सकता,


मुझे रोशनी से अंधेरे में तो नहीं धकेल सकता।

वो भरोसा है मेरा, उससे ही सारी आस है,

मैं जानूं कब, कैसे कि किसके वो पास है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance