STORYMIRROR

संस्कृति का उत्थान करें

संस्कृति का उत्थान करें

1 min
249


आओ मिलकर गान करें

संस्कृति का उत्थान करें।

छुआ-छूत से दूर रहें,

समरसता का पान करें।।


मानवता के ऊपर हम

अपना सब कुछ दान करें।

अगर सफलता मिल जाये,

उस पर नहीं अभिमान करें।


सत्य अगर लाचार दिखे,

तन मन हम कुर्बान करें।

भूल अगर कहीं हो जाये,

उसका तुरत निदान करें।


जीवन में गर बढ़ना है,

सबका हम सम्मान करें।

मात पिता अरु गुरुओं का,

कभी न हम अपमान करें।


अपना कौन पराया है,

आओ हम पहचान करें।

करना क्या है आज हमें,

पंकज सही विधान करें।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational