STORYMIRROR

Dhanjibhai gadhiya "murali"

Romance Tragedy

4  

Dhanjibhai gadhiya "murali"

Romance Tragedy

सनम का इंतजार

सनम का इंतजार

1 min
306

प्यार भरे आसमान में मुझ को,

बावरा बनकर उड़ना है,

उड़ते उड़ते तुझे ढूंढकर,

मेरे दिल में तुझे बसाना है।

जब से तू चली गई है मेरा,

जीवन विराना बन गया है,

प्यार भरी आवाज़ से बुलाकर,

बसंत मेरी महकाना है।

जो तू मुझे मिल जाये तो सनम,

प्यार की सरिता बहानी है,

शीतल समिर की मधुर लहरों में,

प्यार की अगन मिटानी है।

तेरे प्यार में डूबकर मुझ को

प्यार भरी शहनाई बजाना है

तेरे दिल की धड़कन के साथ,

प्यार का ताल मिलाना है।

न तड़पाना मुझे को सनम तू,

प्यार की प्यास बुझाना है,

अधूरे मिलन को पूर्ण करने को,

दिल से तुझे अपनाना है।

सूरत दिखा दे सनम अब तेरी,

विरह के आंसू मैंने बहाया है,

दिन रात तेरी बाट देखकर मेरे, 

मन को चैन नहीं पाया है।

मैं हूँ तेरा प्रेम दीवाना मुझे,

दर्द का दीवाना बनाया है,

"मुरली" तुझ को बांहों में समाकर,

प्यार की महफ़िल सजाना है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance