समय के साथ
समय के साथ
समय के साथ चलते-चलते
कहां आ पहुंचे ढलते-ढलते
सीढ़ी छोड़ लिफ्ट से चढ़ रहे
उषापान छोड़ बेड टी पी रहे
गुडमार्निग टेर से भोर हो रहे
बच्चे-बूढ़े छोड़ जिम दौड़ रहे
मधुर रागिनी हो रहीं तिरस्कृत
कानफोड़ू संगीत यहां स्वीकृत
राम-राम, श्रीराधे कहां खो गये
समय साथ हम समय हो गये
समय के साथ चलते-चलते
कहां आ पहुंचे ढलते-ढलते