शुक्रिया
शुक्रिया
ऐ दोस्त तेरा शुक्रिया, तेरा भी शुक्रिया!
ऐ दोस्त गले लगाया, सुकुन दिया शुक्रिया,
तू ने खंजर चलाया, तेरा भी शुक्रिया,
ऐ दोस्त तू साथ रहा, आनंद दिया शुक्रिया,
तू ने बुराई कि, तेरा भी शुक्रिया,
ऐ दोस्त तू म ने अपने स्वार्थ से कुछ मीठे बोल बोले शुक्रिया,
तू ने स्वार्थ ही रखा गालियां भी दी, तेरा भी शुक्रिया,
जीवन में यहां एकांत, अपने मतलब से साथ रहे सबका शुक्रिया,
तू ने अपना ही सोचा, तेरा भी शुक्रिया!
