श्री राम आप महान
श्री राम आप महान
श्री राम हो आप महान
सीखा गए कर्तव्य का ज्ञान
सातवाँ अवतार आप विष्णु के
साथ लेते जन कृष्ण बुद्ध के नाम !!
दशरथ कौशल्या नंदन राम
नाम स्मरण मात्र पूरण काम !!
सारे अनुज के अग्रज राम
अंजनी पुत्र करें हर पल ध्यान
सीता माता के अभिमान है राम !!
पितृ सत्य पालन हेतु चले वनवास
पल पल दे परीक्षा प्रभु चौदह बरस !!
दिव्य पुरुष प्रिय देवता पुरुषोत्तम
रच गए श्रेष्ठता का इतिहास सर्वोत्तम ।।
