STORYMIRROR

Gangotri Priyadarshini

Action Inspirational

3  

Gangotri Priyadarshini

Action Inspirational

मातृत्व का एहसास

मातृत्व का एहसास

1 min
196

वो पहला एहसास अपने अंदर 

एक प्राण का अंकुरोदगम

मातृत्व के सुखद अनुभव से 

सुकून से जी रहे थे हम ।।

दुनिया में वो तुम्हारा पहला दिन

बदल गई थी परिचय मेरी 

मां हो गई थी मैं और सामने थी

सृष्टि कि श्रेष्ठ संरचना हमारी ।।

लड़खड़ाता वो पहली कदम

नन्हे प्यारे अवयव के साथ

आज तक के सबसे अनमोल यादें है

वो बचपन के सौगात ।।

मातृत्व सब नारी की अभिमंत्रित

एक आत्म अभिलाषा है

संपूर्णता कि भाव से नारी जीवन 

एक प्रवाहमान यात्रा बन जाती है ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action