STORYMIRROR

Rampratap Bishnoi 29

Tragedy Action

3  

Rampratap Bishnoi 29

Tragedy Action

श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि

1 min
184

ठीक एक साल पहले 14 फरवरी 2019 गुरुवार को,

ये हादसा हुआ था जम्मू श्री नगर के राष्ट्रीय मार्ग

के पास अवंतिपोरा इलाके में हुआ था


जिसमें 100 किलो से ज़्यादा विस्फोटक भरी कार आकर,

तेज़ी से सी.आर.पी.एफ जवानों की बस से टकराई 

जिसमें जवान छुट्टी काटकर वापस ड्यूटी पर आ रहे थे।

बीच रास्ते ये हादसा हो गया जिसमें 

करिबन 40 से ज़्यादा जवान शहीद हुए और कुछ

घायल हुए, विस्फोटक धमाका इतना तेज़ हुआ था

की इसकी आवाज़ करीबन 10 किलोमीटर तक 

सुनाई दी थी।


ये काम जैश ए मोहम्मद आतंकी

संगठन का था और काल चालक भी पुलवामा का ही

रहने वाला था जिसका नाम आदिल था ये नापाक

हरकत की देश में खूब निंदा हुई ये थी जो पाकिस्तान

द्वारा की गई घिनौनी साजिश थी तो इस दिन को हम 

वीर शहीदों के नाम लिख दे और श्रद्धांजलि अर्पण करें



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy