STORYMIRROR

Chandresh Kumar Chhatlani

Classics

4  

Chandresh Kumar Chhatlani

Classics

शिक्षक-प्रोफेसर-गुरु

शिक्षक-प्रोफेसर-गुरु

1 min
11


शिक्षक वह दीप है, जो जीवन की राह दिखाता,
विद्यालय का अक्षर-अक्षर, मानव का आधार बनाता।

प्रोफेसर, गहराई में अपने प्रोफेशन की ले जाता,
अनुसंधान, तर्क और असली समस्याओं को सुलझाता।

गुरु वह सूर्य है, जो आत्मा में प्रकाश को है भरता,
अज्ञान का अंधकार मिटा, जीवन को सत्यमय करता।

शिक्षक देता है नींव,
प्रोफ़ेसर देता है ऊँचाई,
गुरु देता है अनंत दिशा और आत्मिक गहराई।
-0-

शिक्षक दिवस भी है,
है गुरु पूर्णिमा भी।
अब कोई तो प्रोफेसर दिवस भी घोषित कर दे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics