STORYMIRROR

Chandresh Kumar Chhatlani

Classics Inspirational

4  

Chandresh Kumar Chhatlani

Classics Inspirational

दो छोटी कविताएं

दो छोटी कविताएं

1 min
11

नाजायज़ 

नफरत पैदा नहीं कर पाती बच्चे,
प्रेम बच्चे पैदा कर सकता है।
वो बात और है कि,
पैदा होने के बाद
ज़्यादातर बच्चे नफरत के हैं,
और कुछेक प्रेम के भी।


भारी 

बादल में हर बूंद
हल्की होती है।
लेकिन हज़ारों लाखों बूंदें 
मिलकर प्रकृति बदल सकती हैं।
और पसीने की कुछ सौ बूंदे, उससे बहुत ज्यादा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics