शिक्षा
शिक्षा
गाँवों में बीमारी फैलेगी तो,
बड़ी समस्या हो जाएगी न भैया ?
ज्यादा चिन्ता नहीं करो बहना
कुछ खबरें दाँवपेंच में फैलते हैं।
आज पुनः जाना और माना
वैसे आसान नहीं है पाना
सरल-सहज ईमानदार मिल जाएँ
उनपर तरस खाना भूल जाएँ।
उनको मिला सम्मान उपकृत इनाम है,
ऐसे व्यक्तित्व को बारम्बार सलाम है।
