मनुहार
मनुहार
न करो हंगामा मुझ से ओ सनम,
मुझ को परेशान न किया करो,
प्यार से तुम्हें मनुहार कर रहा हूं,
मुझ को तुम न सताया करो।....
मनुहार करते मैं थक गया हूँ सनम,
बात भी मेरी तुम समझा करो,
मौसम प्यार भरी हेमंत की आई है,
प्यार भरी अदाओं से लहराया करो।...
दिल से मनुहार कर रहा हूँ मैं सनम,
मेरे दिल की धड़कन भी सुना करो,
तस्वीर तुम्हारी मेरे दिल में रहती है,
मुझ पर वहम न कभी रखा करो।...
जब मैं तुम्हें मनुहार करता हूँ सनम,
तब मायके की धमकी न दिया करो,
मेरा प्यार कोई खिलौना नहीं "मुरली",
अब ज्यादा मनुहार न कराया करो।