ज़रा संभल कर चलना
ज़रा संभल कर चलना
जिंदगी में हमेशा हंसते रहना,
मुश्किल राह पर कभी न रोना,
जिंदगी का खेल जीतने के लिये,
यारों ज़रा संभल कर चलना।
धन और दौलत का गर्व न करना,
दरिद्रता का अफ़सोस न करना,
कामयाबी प्राप्त करने के लिये,
यारों ज़रा संभल कर चलना।
नाकामयाबी से हिम्मत न हारना,
कठिन परिश्रम से कभी न डरना,
अपनी मंज़िल पर पहुंचने के लिये,
यारों ज़रा संभल कर चलना।
कोई सहारा न दे तो अकेले चलना,
खुदा की कयामत पे भरोसा करना,
नये जीवन की शुरुआत के लिये,
"मुरली" ज़रा संभल कर चलना।
