शिक्षा तेरी कितनी परीक्षा।
शिक्षा तेरी कितनी परीक्षा।
बड़े-बड़े संस्थान तेरे आगे फेल,
बड़े-बड़े बिल्डिंग तेरे आगे जेल,
कैसे तू मिलेगी मेरी शिक्षा,
कहां मिलेगी तेरी परीक्षा।
शिक्षा तेरी कितनी परीक्षा।
बड़े बड़े अखबारों में ढुंढता हूं तेरे को,
फिर भी मिलती नहीं बड़ी बड़ी
गाइडो में मेरे को, किसी को
बड़ा बनाया किसी को छोटा,
पर तेरे को पाने पर हो जाता हूं मोटा।
शिक्षा तेरी कितनी परीक्षा।
कभी झरोखों मैं दिखाई नहीं देती,
संस्थानों मैं तेरे को सिखाई जाती,
अज्ञानी को ज्ञानी बनाती तू,
अशिक्षित को शिक्षित बनाती तू।
शिक्षा तेरी कितनी परीक्षा।
बड़ा टेढ़ा है तेरा पथ,
मिलने पर हो जाता हूं गत,
कहां है तेरा आशियाना,
गरीब अमीर में एक ही बसीयाना
शिक्षा तेरी कितनी परीक्षा।
