STORYMIRROR

Deepti S

Action Inspirational

4  

Deepti S

Action Inspirational

सही मायने में आज़ादी

सही मायने में आज़ादी

1 min
180

बेटियों को पराया धन मत बनाओ

आज़ादी के नाम पर छलावा मत दिखाओ

उतार फेंको ये ढोंगी चोला

हर रस्म मुझ पर मत आज़माओ


सिर्फ़ पन्नों पर नहीं सही मायनों में सोच बदले समाज

तभी खुलकर जी पाएँगे बेटे बेटियाँ एक समान

 आज़ादी मुझे नहीं उन लोगों के विचारों को दो

जो तुच्छ हरकतें कर बदमाम करते पूरे समाज को


बेटा बेटी ही नहीं अब बेटा बहु को भी समान आज़ादी दो

तोड़ दो बेहूदा रस्म ओ रिवाज की बेडडियाँ 

खुले आसमान में इन बहुओं को भी 

मुँह से पर्दा हटा चैन की साँस ले लेने दो


मुझे परम्परा में बंध तुम्हारे पाँव नहीं छूना

बिन प्रेम ये बिंदी सिन्दूर नहीं ढोना

आत्मसम्मान को ठेस न पहुँचा दिल में जगह बनाओ

रोम रोम भी झूमेगा यदि प्रेमपूर्वक मुझे नतमस्तक कराओ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action