शौक बन गया
शौक बन गया
सितारों के साथ महफ़िल ज़माने का,
मेरा शौक बन गया,
तेरे चेहरे से चांद को शरमाने का,
मेरा शौक बन गया।
तुझको मेरी मल्लिका बनाने का,
मुझे तरीका मिल गया,
ख्वाबों में तुझ को रोज मिलने का,
मेरा शौक बन गया।
महफ़िल में झूमकर नाचने का,
मेरा मिज़ाज बन गया,
ज़ाम पी कर मदहोश बनने का,
मेरा शौक बन गया।
तुझको मेरे दिल में बसाने का,
मेरा इरादा बन गया,
मेरी बांहों में तुझे सिमटाने का,
मेरा शौक बन गया।