सहारा छोड़ जाएगा
सहारा छोड़ जाएगा
जिससे मांगोगे तुम सहारा वह सहारा छोड़ जाएगा।
लगाओगे दिल जिससे वही दिल तोड़ जाएगा।
खुद पर रख भरोसा,
कर खुद ही को बुलंद इतना
कि छोड़कर कोई तुझे बहुत ही पछताएगा।
जीवन के रास्ते पर तू अकेला ही आया है और अकेला ही जाएगा।
जब तू अपने रास्ते पर अकेला चलना सीख जाएगा तब
मुड़कर देखना कारवां खुद ही तेरे पीछे आएगा।