शाम को रंगीन बनाएँगे
शाम को रंगीन बनाएँगे
चलिये चलते है कि आज के शाम को रंगीन बनाएँगे,
दिल का हाल एक दूसरे को बतला कर माहौल हसीन बनाएँगे।
वक्त अगर आज रूबरू आकर जो हमसे मिले,
उसे हम ठहर जाने की इंतज़ा फरमाएंगे।।
मैं जब तुझ संग होता हूँ, तो मेरी कीमत और बढ़ जाती है।
देखते ही देखते एक से ग्यारह हो जाती है।।
मैं आपको अपनी किस्मत का चमकता सितारा मानता हूँ।
आपके साथ रहकर जो बरकत हुई मेरी उसे अपनी जरूरत जानता हूँ।
