STORYMIRROR

Chetan Chakrbrti

Romance

2  

Chetan Chakrbrti

Romance

अच्छा या बुरा

अच्छा या बुरा

1 min
394

तू जब से गई है सब खाली सा हो गया है,

पर तेरे ग़म में बैंक बैलेंस ज्यादा हो गया है।


हकीक़त है ये जबसे रूठना मनाना बंद हुआ है,

तब से सच्चे प्यार में विश्वास और बढ़ गया है।।


BPSC,UPSC सब भूल जाते है,

ये बड़ी बातें है हम SSC भी भूल जाते है।


गूगल खोलते है किसी सवाल के जवाब के लिए,

तो वॉलपेपर पर तुम्हारा चेहरा पाते है।।


व्हाट्सएप पर मैसेज टाइप कर भी तुम को

भेज नहीं पाते हैं,

तुम्हारे बाप ने फ़ोन करके मना किया था कि

ना फ़ोन करना न मैसेज।


उन्होंने कई बार धमकी दी है कि जान ले लेंगे तुम्हारी

इसीलिये मैसेज या फ़ोन करने में घबराते है।।


तुमसे प्यार किया था चुप रह कर दुख सह कर।

उन कसमों को निभाते है, झूठे है हम की हम

तुम को भूल जाते है।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance