STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Drama Inspirational

4  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Drama Inspirational

"शाहपुरा"

"शाहपुरा"

1 min
19



लहरा दिया, शिक्षा में शाहपुरा ने परचम

कक्षा 12, विज्ञान परिणाम में आया, प्रथम

वर्तमान में राजस्थान के पचास जिलों में

शाहपुरा ने बताया, नहीं वो किसी से कम


शाहपुरा की मिट्टी में है, इतना ज्यादा दम

जो छू ले, उनको बना देती है, वीर अनुपम

यहां की भूमि को करते है, हम नमस्तुभ्यम

शोले को बना सकती है, यह भूमि शबनम


शाहपुरा जिला बने भले वक्त हुआ, कम 

आगे देखना, शाहपुरा के बढ़ते हुए, कदम

छू लेंगे अम्बर, शाहपुरा की देखना लगन

अपनी हिम्मत से बनेगा, हर जगह सर्वोत्तम



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama