सच्ची खुशी
सच्ची खुशी
बहुत खुशी होती है,
जब कोई पूछता है,
तुम वही हो ना जो कविता कहानी लिखती हो,
तब हां कह कर बड़ी खुशी होती है।
जब कोई पति देव से पूछता है
आप सरगम जी के हस्बैंड हैं,
बहुत खुशी होती है कोई मुझे भी जानता है।
जब वह पूछते हैं तुम सरगम को कैसे जानते ?
उसका यह जवाब सुनकर,
कि वह मंच पर लिखती हैं।
बहुत खुशी होती है।
